Wednesday, July 16, 2008

इक्कीसवी सदी ऐसी होगी


बसों में खिड़कियों की जगह गेट होंगे ,

जिनमे लटकेगी भारी भीड़ ,

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

बी.ए .,एम .ए पास बनेगे चपरासी

कितने ही ग्रेजुएट देंगे ख़ुद को फासी

माँ बेटे को नही नॉकरी को रोयेंगे |

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

हर वाहन को इंसानों से खीचकर चलाया जाएगा ,

जब पेट्रोल से सस्ता इन्सान यहा मिल जाएगा ,

भीड़ होगी वहा सबसे ज्यादा ,पेट्रोल की बहुतायत होगी ,

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

जानवरों के पिंजरे में इन्सान रहा करेंगे ,

जानवर तो उस समय सपनो में दिखा करेगे ,

देखकर जड़ किसी पेड की यह अंदाज़

लगाया जाएगा की यहा पर कभी

जंगल की जमी रही होगी

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |





1 comment:

डॉ .अनुराग said...

शायद कही एक उम्मीद भी हो किसी कोने में .....