Tuesday, July 15, 2008

यकीन....

यकीन
एक गाव में सूखा पड़ा |गाव वालो ने तय किया की वे सब एक दिन खुले मैदान में इक्ट्ठे होकर बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे | जिस दिन सब एकत्रित हुए उस दिन सिर्फ़ एक लड़की छाता लेकर आई |
इसे कहते है यकीन .....




भरोसा
एक साल के बच्चे को जब आप उसे हवा में उछालते है ,
तो वह हँसने लगता है क्योकि उसे पता होता है कि आप उसे थाम लेंगे |
ये है भरोसा ......




उम्मीद
व्यक्ति पानी के बिना40 दिन , हवा के बिना 8 मिनट तक जीवित रह सकता है पर उम्मीद के बिना एक सेकंड भी जीवित नही रह सकता |
तो जरुरी है उम्मीद .....







No comments: