Tuesday, June 23, 2009

Rainy Season

Rainy Season


Rainy Season

रिमिझम-रिमिझम बारिश आई

काली घटा फिर है छाई

सड़कों पर बह उठा पानी

कागज़ की है नाव चलानी

नुन्नू मुन्नू चुन्नू आए

रंग बिरंगे छाते लाए

कहीं छप-छप कहीं थप-थप

लगती कितनी अच्छी टप-टप

बारिश की मौज मस्ती है

हो चाहे कल छुट्टी है ।


Rainy Season

No comments: