Showing posts with label इक्कीसवी सदी. Show all posts
Showing posts with label इक्कीसवी सदी. Show all posts

Wednesday, July 16, 2008

इक्कीसवी सदी ऐसी होगी


बसों में खिड़कियों की जगह गेट होंगे ,

जिनमे लटकेगी भारी भीड़ ,

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

बी.ए .,एम .ए पास बनेगे चपरासी

कितने ही ग्रेजुएट देंगे ख़ुद को फासी

माँ बेटे को नही नॉकरी को रोयेंगे |

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

हर वाहन को इंसानों से खीचकर चलाया जाएगा ,

जब पेट्रोल से सस्ता इन्सान यहा मिल जाएगा ,

भीड़ होगी वहा सबसे ज्यादा ,पेट्रोल की बहुतायत होगी ,

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |

जानवरों के पिंजरे में इन्सान रहा करेंगे ,

जानवर तो उस समय सपनो में दिखा करेगे ,

देखकर जड़ किसी पेड की यह अंदाज़

लगाया जाएगा की यहा पर कभी

जंगल की जमी रही होगी

इक्कीसवी सदी कुछ ऐसी होगी |