1 जो जरुरी है उससे शुरू करे, फ़िर जो मुमकिन है वह करे और,
आप अचानक पाएंगे कि आप नामुमकिन तैयारी भी करने लगे है
2 अध्ययन हमें आनंद प्रदान करता है अलंकृत करता है,
और योग्यता प्रदान करता है
3 यदि आप आलसी हो , तो अकेले मत रहो ,
यदि आप अकेले हो , तो आलसी मत रहो
4 आत्मविश्वास संसार में विजय प्राप्त करने की कुंजी यदि आत्मविश्वास होगा ,
तो सफलता स्वयम आकर कदमो को चूम लेगी
5 हर दिन , हर सप्ताह , हर मास , हर वर्ष आपको ईश्वर प्रदत एक नया अवसर है
6 कल उठने की आशा पर सोया हुआ ,
कोई भी आज तक नही जाग सका
7 अवसर को खो देना ,सफलता को खो देना है
8 अच्छी तरह सोचना बुद्धिमानी है और अच्छी तरह काम को पुरा करना उससे भी अच्छी बुद्धिमानी है
कोई भी आज तक नही जाग सका
7 अवसर को खो देना ,सफलता को खो देना है
8 अच्छी तरह सोचना बुद्धिमानी है और अच्छी तरह काम को पुरा करना उससे भी अच्छी बुद्धिमानी है
9 सभी पुस्तको से अध्ययन हमें ऐसे करना चाहिये , जैसे मदुमक्खी फूलो को बगेर नुकसान पहुचाकर उनका रस चूस लती है