Wednesday, April 29, 2009

सभी भारतीयों के लिये आवश्यक सूचना

सभी भारतीयों के लिये आवश्यक सूचना






सभी को नमस्ते,
70,00,000 करोड़ रुपयों की भारतीय मनी स्विज़ बैंक में पड़ी है|
  1. हां, यह सही है 70 लाख करोड़ रुपयों की मनी स्विज़र्लैंड के बैंक में पड़ी है | यह 180 देशो में देश के बाहर इतना बड़ा धन होने की बहुत बड़ी घटना है | भारत काले धन में विश्व विजेता है |
  2. जर्मनी की सरकार ने व्यवसायिक रूप से बहत सरकार को पत्र भेजा है की भारत सरकार चाहे तो वह सारे खातो की डिटेल दे सकती है |
  3. लेकिन भारत सरकार ने इसके लिए कोई कारवाही नही की है और ओप्पोसिशन (विपरीत ) पार्टी ने भी इस मुद्दे के लिए कोई कदम नही उठाया है क्योकि आधिकांश पोलितिसियनस (नेताओ ) की है इसलिए इस मुद्दे पर कोई रूचि नही दिखा रहा है
  4. यह पैसे हमारे देश का है। हम अपने देश के विदेशी ऋण का 13 बार चुका सकते है इस निधियों से. ब्याज अकेले केंद्र का वार्षिक बजट की देखभाल कर सकते हैं. लोगो को किसी भी करों का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं है और हम रुपये का भुगतान कर सकते हैं। और तो और 45 करोड़ गरीब परिवारों के लिए 1 लाख दे सकते है
  5. अगर मात्र एक स्विज़ बैंक में 70 लाख करोड़ रुपए है तो कितने पैसे अन्य 69 बैंको में होंगे |
  6. यह पैसे हमारे पसीने और खून का नतीजा है। इस धन को वापिस देश में लाने के लिए मानसीक और शारीरिक रूप से प्रयास करना चाहिए |
  7. हमारी मातृभूमि के लिए एक सेवा है और इस संघर्ष के योगदान के रूप में, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इससे अवगत कराये और एक जन आंदोलन में इसे बदलने के लिए इस नोट के कम से कम 10 प्रतियां प्रसारित करे |
There are only two choices,either be a history reader or become a history maker.
WHY VOTE

If you check out the polls, you will see that in most constituencies, a max
of 60% people go and vote (shocking!). Now this 60% of the votes is
typically shared between 4-6 candidates who may be contesting the election
for that place. Even assuming that only 3 are the popular ones, the vote
distribution will be approximately 10-15% each (of the 60) among the popular
ones and the rest among the others. So we will usually have a victory with
just 15-20% of the votes of a given constituency! So a person will come into
power with a “majority” vote of just 15-20%, usually much less, maybe even
10-12%!!! This in itself is pretty flawed according to me, you will have a
very hard time convincing me that 49% is a majority, let alone 12-20%.
Our politicians seem to be pretty good at maths, and they have done this
calculation, and so know that to win an election, they need to worry ONLY
about getting 20% of the votes. So they divided the country into OBC, and
SC/ST and minority castes and so on, so that they could see a clear 20% of
the population they would need to take care of (appease) so that they would
be able to secure their vote and stay/get into power.

When you see it this way, almost every single government policy will make
perfect sense

Now how can you confound this happy little scheme? Well, if more than 90% of
the population goes and votes, then just securing that cozy 20% of the votes
is not going to get them into power. Then, they will have to actually take
care of everyone… the majority as well as the minority, which they should
have been doing in the first place, but don’t, coz the majority DOESN’T
VOTE!

So to force the hand of the government to be “by the people, for the people
and of the people” more PEOPLE need to vote.

The word politics actually says it all: Poli meaning many, tics meaning
bloodsucking creatures. Your right of franchise, your duty to vote is the
tic powder. Use it!
 

PLEASE GO AND VOTE. MAKE UR PARENTS AND FRIENDS AWARE ABOUT IMPORTANCE OF VOTING.


Saturday, April 18, 2009

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।




डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है ।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।



असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो ।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम ।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।


सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"




Sunday, April 12, 2009

आग जलनी चाहिए

आग जलनी चाहिए



हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए

हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।